धनबाद (DHANBAD) : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने परिसदन में जिले के उपायुक्त समेत तमाम वरीय पदाधिकारीयों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. उसके बाद पीके राय मेमोरियल कॉलेज में वोटर जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे और छात्रों से वोटर हेल्प लाइन एप को डाउनलोड करने की अपील की और उसकी खूबियों से छात्रों को अवगत कराया. कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार सिंह, एडीएम डॉ कुमार ताराचंद एवं एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी भी उपस्थित रहें. एनसीसी से जुड़े कैडेट्स और कॉलेज के छात्रों को वोटर आई कार्ड से जुड़ी जानकारी भी दी गयी.
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्य राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतदाता सूची एवं पहचान पत्र (वोटर आईडी) पुननिरीक्षण का कार्य गहनता के साथ चल रही है. नए युवा वोटरों को रजिस्टर्ड करना एवं उनके कर्तव्यों का बोध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. चुनाव से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लिया गया है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
Recent Comments