रांची (RANCHI): राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके से शनिवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है. मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक तुपुदाना के बड़माड के मैदान में सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आए तो युवक और युवती के शव को मैदान में पड़ा देखा. दो-दो डेड बॉडी को देखते ही हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुट गई है.
जहां डेड बॉडी मिली है, वह थोड़ा सुनसान इलाका है. यहां लोगों की आवाजाही कम होती है. मृत युवक का नाम विवेक बताया जा रहा है, मृतक युवती की पहचान पूजा के रूप में हुई है. सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. दोनों के शरीर में गहरी चोट के निशान की बात भी सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक पूजा शादीशुदा थी, और उसका एक बच्चा भी था. वह पति से अलग रहती थी. वहीं मृतक विवेक के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह माता-पिता की इकलौती संतान था.
बहरहाल पुलिस प्रशासन छानबीन में जुट गई है. इस मामले में जब हमने तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया जी से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से दोनों की हत्या की गई. उन्होंने कहा कि आगे की तफ्तीश जारी है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments