दुमका(DUMKA) : जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस नेशनल अचीवमेंट सर्वे में विद्यालय के पांचवीं और दसवीं क्लास के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद मंडल ने बताया कि छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि की जांच के लिए यह परीक्षा दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित पूरे राज्य में आयोजित की जा रही है. उपलब्धि जांच परीक्षा के ऑब्जर्वर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से एनएएस परीक्षा आयोजित की जा रही है.

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)