चतरा (CHATRA) - झालसा के निर्देश पर चतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. बाल दिवस के मौके पर व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण और कानूनी जानकारी के साथ एक महीने से संचालित अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर विराम लग गया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अंजली यादव, एसपी राकेश रंजन समेत न्यायाधीशों और पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों को सरकार की योजनाओं और कानूनी जानकारियां दी.
जनता को सरकार की योजनाओं और कानूनी अधिकारों से अवगत करना का लक्ष्य
मौके पर मौजूद जिला जज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक अभियान चलाकर सरकार की योजनाओं और कानूनी अधिकारों से उन्हें अवगत कराना था. जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बखूबी अंजाम दिया है. वहीं डीसी ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताया. जबकि एसपी राकेश रंजन ने कहा कि अभियान का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब सही मायने में लोग अपने कानूनी अधिकारों को जानते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ से खुद आगे बढ़कर लाभान्वित होंगे. कार्यक्रम के दौरान व्यवहार न्यायालय परिसर में सरकारी योजनाओं और कानूनी जानकारियों से संबंधित स्टॉल भी सजाए गए थे.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments