रांची (RANCHI)- राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड मंत्रालय के सभागार में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया.राज्य के कई विभूतिओं को भी सम्मानित किया गया,मौके पर पद्मश्री अवार्डी छूटनी देवी समेत कई विभूतियों को सम्मानित किया गया.कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभुकों को सम्मानित किया गया.सार्वभौमिक पेंशन योजना का शुरुआत किया गया.सरकार का महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का 10 रुपए साड़ी 58,97,5,61 परिवारों के साथ,5लाख परिवारों को लूंगी साड़ी धोती दिया जायेगा.
एक वर्ष में 2 बार सोना सोबरन योजना का मिलेगा लाभ
एक वर्ष में 2 बार इस योजना का लाभ मिल सकता है.कई जनजातीय भाषाओं के अनुवादकों को भी सम्मानित किया गया.मौके पर बिरसा मुंडा के पूर्वजों को भी सम्मानित किया गया.राज्य सरकार ने राज्य के गैर अनुसूचित जिले के 600 नागरिक और इतिहास विषय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.फूलो-झानो योजना का वेब पोर्टल को मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन लांच किया.16 नवम्बर 29 नवंबर तक,आपका अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार,का कार्यक्रम किया जायेगा.नेशनल डिजास्टर सेंटर का एप्लीकेशन लांच किया गया.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments