सरायकेला(SARAIKELA)-सरायकेला में मंगलवार सुबह की शुरुआत डकैतों के आतंक के साथ हुई. हथियारों से लैस डकैतों की गैंग ने जिले के दो घरों में डकैती की. परिवार वालों को बंधक बनाया, जमकर मारपीट की और घर के नगदी, ज्वेलरी समेत कई सामानों की डकैती की.
क्या है मामला
जिला के सदर थाना के हंसाउरी मोहल्ले में बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने स्थित दो घरों में मंगलवार अहले सुबह 3:00 बजे के करीब भीषण डकैती हुई. हथियारों से लैस सात आठ की संख्या में डकैतों ने जमकर तांडव मचाते हुए नगदी, ज्वेलरी समेत लाखों रुपए के कई सामानों की डकैती की. डकैती की पहली घटना शुभेंदु होता के घर हुई, जो घर बंद था और सारे लोग बाहर गए हुए थे. लोगों के अनुसार शुभेंदु होता प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत है और उनका परिवार बाहर गया हुआ था. इसी मौका का फायदा उठाकर डकैतों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ घर के नगदी, ज्वेलरी समेत कई सामानों की डकैती की. फिर डकैतों की टोली शुभेंदु होता के सटे हुए घर डॉ प्रदीप पति के यहां धावा बोला. सिविल सर्जन कार्यालय में एसीएमओ के पद पर कार्यरत डॉ प्रदीप पति के घर पर पहले डकैतों ने धावा बोलते हुए उनके मुख्य ग्रिल का ताला काटा फिर कई दरवाजों को तोड़ वह कमरे में दाखिल हुए. फिर परिवार वालों को बंधक बनाया और जमकर मारपीट करते हुए डकैती की इस घटना को अंजाम दिया. डकैती को अंजाम देने के बाद सभी डकैत आराम से निकल निकल गए. इस घटना के बाद एसीएमओ डॉ प्रदीप पति ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है। हालांकि इस घटना से पीड़ित परिवार और सरायकेला वासी काफी आक्रोशित हैं. डॉ प्रदीप पति ने कहा कि इन दिनों सरायकेला के आसपास गुलगुलिया लोगों का बसेरा हो गया है। जिस कारण इस तरह की घटना सामने आई है. साथ ही उन्होंने पुलिस की चौकसी और वह गश्ती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब इतने प्राइम लोकेशन मैं भी बेखौफ अपराधी डकैती को अंजाम दे रहे हैं फिर अन्य लोगों का क्या हाल होगा। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है.
Recent Comments