दुमका (DUMKA)- दुमका में दो साल की प्रेमकहानी का ऐसा खौफनाक अंत हुआ कि प्यार होने पर दिल धड़कने से पहले डरेगा. पूरे शहर में आज या तो इस प्रेम कहानी की चर्चा है या फिर इसके अंजाम की.  दरअसल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में सोमवार की देर रात इलाज के दौरान विवेक कुमार साह की मौत हो गयी, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा मारपीट करने और जहर खिलाने के आरोप लगाया है. मंगलवार की सुबह पुलिस और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. 

क्या है मामला


 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के हरना कुंडी निवासी विवेक कुमार साह का लगभग 2 वर्षोंं से पड़ोस के गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी थी. प्रेमिका के परिजन मामले को लेकर एक सप्ताह पूर्व महिला थाना गए जहां प्रेमी और उसके परिजन को बुलाया गया. प्रेमी को डांट फटकार के बाद बॉन्ड लिखवाकर छोड़ दिया गया. इस बाबत प्रेमी विवेक की मां का कहना है कि कल सोमवार को विवेक के मोबाइल पर कॉल कर प्रेमिका के परिजनों द्वारा बुलाया गया. फिर उसके साथ बेरहमी से मार पीट की गई. इसकी सूचना जब विवेक के परिजनों को मिली तो सबसे पहले विवेक का छोटा भाई और बहन घटना स्थल पर पहुंचे. इनलोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. तब विवेक के माता पिता नगर थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और विवेक को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान विवेक ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है और जहर खिलाया गया है.
 उधर विवेक के पिता का कहना है कि अगर लड़के ने गलती की थी तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करना चाहिए. मारपीट का अधिकार किसने दे दिया!
मंगलवार की सुबह यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में विवेक के परिजन और मित्र फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुच गए. परिजनों ने पुलिस के साथ साथ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर शव के साथ जमकर हंगामा किया.

पुलिस और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि बार बार इलाज के लिए बाहर रेफर करने के अनुरोध के बाबजूद डॉक्टर ने रेफर नहीं किया. वहीं पुलिस पर आरोप है कि जब कल शाम ही पुलिस को पूरी मामले की जानकारी हो गयी तो अभी तक आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराने औऱ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मुफस्सिल थाना की पुलिस को परिजनों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस बाबत मुफस्सिल थाना के एएसआई बृंदाबन सरदार का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि जहर खिलाया गया है या नहीं. वहीं एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास में जुट गई है.
 बहरहाल, विवेक ने जहर खाया या खिलाया गया, यह तो अनुसंधान का विषय है. लेकिन इतना तय है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसकी जान चली गयी. प्यार करने की यह कैसी सजा मिली उसे?