धनबाद (DHANBAD) सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान,धनबाद ने इस वर्ष अपना प्लैटिनम जयंती वर्ष मना रहा है. इस दौरान संस्थान ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए, जिनमें नामी गिरामी लोगों ने भाग लिया. संस्थान के इस प्लैटिनम जयंती वर्ष का समापन समारोह एवं 76वां स्थापना दिवस 17 नवंबर, 2021 को बरवा रोड के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य  के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. जबकि पद्म भूषण, पद्म श्री डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग, पशुपति नाथ सिंह, सांसद, धनबाद, डॉ. शेखर चिं. मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव, डीएसआईआर, नई दिल्ली, प्रोफेसर ई. एस. द्वाराकादास, अध्यक्ष, अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर-सिम्फर एवं पूर्व प्रोफेसर, आईआईएससी बैंगलोर विशिष्ट व सम्मानित अतिथियों के रूप में शामिल रहेंगे.

  
 पायलट संयंत्र का उद्घाटन
 
इस अवसर पर सभी अतिथियों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल, रमेश बैस द्वारा बरवा रोड परिसर में सीएसआईआर - सिम्फर प्लैटिनम जयंती स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा. संस्थान ने अपने एक इंडस्ट्री पार्टनर, ईआईडी पैरी (इंडिया) लिमिटेड, चेन्नई के साथ मिलकर चेन्नई में ‘पोटौश एक्सट्रैक्शन फ्रॉम स्पेंट वॉश’ पर एक पायलट संयंत्र तैयार किया है. राज्यपाल द्वारा इस पायलट संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा. संस्थान के अब तक के सफर में सिम्फर के पूर्व व वर्तमान के सभी सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदानों से कई मील के पत्थर हासिल किए गए हैं. संस्थान के ऐसे ही कुछ उल्लेखनीय तकनीकी जानकारियों और कुछ अनोखे प्रकार के राष्ट्रीय परीक्षण सुविधाओं  को ‘कम्पेंडियम ऑफ टेक्नॉलॉजी ऐड - नो हाउ’ और ‘यूनीक नैशनल टेस्टिंग फैसिलिटीज़ ऐंड सर्टिफिकेशन’ विषयक दो पुस्तिकाओं के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गई है. मुख्य अतिथि रमेश बैस जी, राज्यपाल झारखंड द्वारा इन दो पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया जाएगा. 

उद्योग सम्मेलन का भी होगा आयोजन 

प्लैटिनम जयंती वर्ष समापन समारोह के अवसर पर अपराह्न 3 बजे से उद्योग सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. डॉ. शेखर चिं. मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार; दामोदर मित्तल, सीएमडी एवं ईडी, जेएसपीएल; पी. एम. प्रसाद, सीएमडी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड; प्रभात कुमार, महानिदेशक, डीजीएमएस विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित होंगे. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) भोला सिंह इस सम्मेलन में मॉडेरेटर की भूमिका निभाएंगे इनके अलावा खनन व ईंधन उद्योग से जुड़े कई दिग्गज एवं प्रतिनिधि इस उद्योग सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. 

18 को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन 

प्लैटिनम जयंती वर्ष समापन समारोह के अवसर पर दिनांक 18 नवंबर, “खनन एवं ऊर्जा क्षेत्रों के लिए नेक्सजेन प्रौद्योगिकियाँ” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. शेखर चिं. मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव, डीएसआईआर, नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.यह जानकारी सीएसआईआर-सिम्फर, के डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने दी है.


रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड (धनबाद )