कोडरमा (KODERMA) : कोडरमा पुलिस ने एक घर से जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद-इंदरवा छठ तालाब के समीप का है. 
गौरतलब है कि इन दिनों शहर में जुए का बड़ा गिरोह फैला हुआ था, सुनसान इलाकों का फायदा उठाते हुए इन जुआरियों ने बेखौफ होकर जुआ खेलते थे. इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को लगातार मिल रही थी. सोमवार रात इसकी सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस अधीक्षक ने तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. तिलैया थाना के पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए ग्यारह आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख दस हजार एक सौ दस रुपए सहित कई चारपहिया और दो पहिया वाहन को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शहर के चर्चित चेहरों के अलावे डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता भी शामिल हैं.