धनबाद (DHANBAD) झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार की शाम  न्यू टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला निकेतन ने महारास समूह  नृत्य कर अतिथियों का स्वागत फूलों की वर्षा से किया. संस्था ने बिरसा की पुकार नाटक का मंचन भी किया. भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रांची द्वारा मुंडारी व छउ नृत्य, श्रुति चंद्रा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. शशि  चन्द्रा ग्रुप ने भारतनाट्यम तथा आरोही नाट्य मंच ने कुरमाली झुमर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया. 

43 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक टुंडी  मथुरा प्रसाद महतो,  विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार ने स्नातक प्रशिक्षित 43 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.

जिले के सभी गणमान्य समेत पदाधिकारी थे शामिल
 
कार्यक्रम में सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक  पूर्णिमा नीरज सिंह, चिरकुंडा नगर पर्षद अध्यक्ष  डबलू बाउरी, उपायुक्त  संदीप सिंह, एसएसपी  संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त  दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त  सत्येन्द्र कुमार, एसडीओ  प्रेम कुमार तिवारी, डीपीओ  महेश भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, जिला शिक्षा अधीक्षक  इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.इस अवसर पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और टुंडी विधायक मथुरा महतो ने द न्यूज़ पोस्ट को बताया कि हेमंत सरकार रोज़गार के दिशा में भी प्रमुख कदम उठा रही है. इसे  देखते हुए 43 शिक्षकों की नियुक्ति धनबाद में भी हुई है. 


रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड ,(धनबाद )