सरायकेला (SARAIKELA) : जिला के सदर थाना के हंसाउरी मोहल्ले में बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने दो घरों में मंगलवार अहले सुबह ढाई बजे के करीब घटी भीषण डकैती की घटना से लोग काफी आक्रोशित व डरे सहमे हैं. उधर पुलिस भी बेखौफ घटी इस घटना के बीच शहर की सुरक्षा व चौकस गस्ती को लेकर सवालों के घेरे में है. हालांकि पुलिस इस घटना के बाद अनुसंधान के जरिए लगातार प्रयास कर मामले के खुलासे में जुटी है.
इन पर शक की सूई
एएसपी अभियान पुरषोत्तम कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी और जवान लगातार इस कार्य में लगे है. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला है. इसमें हथियारों से लैस 13 से 14 लोगों के घर में दाखिल होने की तस्वीर मिली. हालांकि ये अपराधी कौन हैं, इसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन यह आशंका व्यक्त की जा रही है शहर के आसपास बसे गुलगुलिया लोगों के समूह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीम उस समय मौजूद फोन को ट्रैक करने में जुटी है. मेटल डिटेक्टर के द्वारा आसपास के क्षेत्रों की सघन तलाशी भी जारी है. घर से डकैती हुई एक मोबाइल का लोकेशन भी पास के तालाब में मिला है. हालांकि वह अभी स्विच ऑफ बता रहा है. अब तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत तो नहीं लगे हैं.
यह है मामला
मालूम हो कि हथियारों से लैस 13 से 14 की संख्या में डकैतों ने जमकर तांडव मचाते हुए नगदी, ज्वेलरी समेत लाखों रुपए के कई सामानों की डकैती की. डकैती की पहली घटना बंद पड़े शुभेंदु होता के घर हुई. घर बंद था और सारे लोग बाहर गए हुए थे. लोगों के अनुसार शुभेंदु होता प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं और उनका परिवार बाहर गया हुआ था. दूसरी घटना शुभेंदु होता के सटे हुए घर एसीएमओ डॉ प्रदीप पति के यहां हुई. डकैतों ने उनके मुख्य ग्रिल का ताला काटा फिर कई दरवाजों को तोड़ वह कमरे में दाखिल हुए. फिर परिवार वालों को बंधक बनाया और जमकर मारपीट करते हुए डकैती की इस घटना को अंजाम दिया. डकैती को अंजाम देने के बाद सभी डकैत आराम से निकल निकल गए.
Recent Comments