देवघर/ जसीडीह (DEVGHAR ) जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह बाजार से पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को कुआं मे ढकेल कर मारने के आरोप में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. पुलिस ने बताया कि बीते 18 अक्तूबर को जसीडीह थाना क्षेत्र के लकरा ( पदनबेरा) गांव के जंगल मे स्थित कुआं से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की करिश्मा कुमारी (13) का शव बरामद किया था.
घटना के बाद से युवक फरार
मृतिका के चाचा दिलीप कुमार यादव पदनबेरा निवासी ने थाने में अनिल कुमार यादव के विरुद्ध कई दिनों से फोन पर बात करने, मोबाइल पर गंदा वीडियो भेजने और कुआं मे ढकेल कर मारने का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही युवक फरार था. मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी किसी ट्रेन से बाहर निकल रहा है. पुलिस ने युवक को जसीडीह बाजार से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट : अरविन्द कुमार (जसीडीह/देवघर)
Recent Comments