बेतिया (BETIA) बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्रों से बातचीत के क्रम में आपा खोकर असंवैधानिक भाषा बोल गई. 15 सेकेंड के इस वीडियो में रेणु देवी अधिकारियों के लिए जिस अपशब्दों का प्रयोग कर रही हैं, उसे हम नहीं सुना सकते. दरअसल यह वीडियो 13 नवंबर का है, जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल पश्चिमी चंपारण के बेतिया के एमजेके कॉलेज में छात्र परीक्षा की तिथि को बढ़वाने के लिये धरना पर बैठे थे. रेणु देवी उन छात्रों को समझाने कॉलेज गई थीं. बातचीत के क्रम में उन्होंने ऐसा बोल दिया जो कहीं से संवैधानिक या सभ्य भाषा नहीं है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments