जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - सब कुछ ठीक रहा और काम निर्बाध गति से चलता रहा तो अगले डेढ़ साल के भीतर जमशेदपुर की बस्तियों (86बस्ती के नाम से मशहूर) के प्रत्येक घर तक जुस्को का पानी पहुंच जाएगा. पाईपलाईन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जो 2022मार्च तक संपन्न होने की संभावना है, उसके बाद जोर शोर से कनेक्शन देने का काम शुरू होगा. ये महत्वपूर्ण जानकारी आज जुस्को के एमडी तरूण डागा ने द न्यूज़ पोस्ट से खास बातचीत में बताई. जमशेदपुर में एक अरसे से बस्तियों को जुस्को का पानी उपलब्ध कराने को लेकर आवाजें उठती रही हैं. सालों से ये मुद्दा चुनावी मुद्दा बनता रहा है. जमशेदपुर ब्यूरो हेड अन्नी अमृता ने एमडी तरूण डागा से खास बातचीत की-
एक लाख लोगों के भोजन की क्षमता का बनेगा किचन
एमडी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि शहर में हरियाली को बढ़ाने के लिए जुस्को ने पौने दो साल पहले ट्री बैंक बनाया है जिसमें ढाई लाख पेड़ हैं और इस संख्या को 1 मिलियन यानि दस लाख करने की योजना है. वहीं चाईबासा में जुस्को की ओर से मिड डे मिल का किचेन बनाया जा रहा है जो लगभग तैयार है. उस भवन में एक लाख लोगों के लिए भोजन बनाने की क्षमता होगी. एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के रामनगर में पार्क बन रहा है, उसके अलावा दो बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की योजना चल रही है. डोर टू डोर कचरा उठाव में नई तकनीक के तहत QR कोड का इस्तेमाल करने की योजना बन रही है. जुस्को सड़क चौड़ीकरण, बिजली, पानी समेत अन्य सभी क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सुविधाएं देने को कटिबद्ध है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में जुस्को ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.
बता दें कि इससे पूर्व बेल्डीह क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर जुस्को की ओर से जमशेदपुर के नागरिकों को दी जा रही नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में हो रही प्रगति की जानकारी दी गई. कोरोना काल की वजह से एक अरसे बाद जुस्को के पदाधिकारी मीडिया से रुबरू हुए. प्रेसवार्ता में जुस्को एमडी तरूण डागा, जीएम , झारखंड operation कैप्टन धनंजय मिश्रा और जीएम, पावर वीपी सिंह उपस्थित थे.
Recent Comments