जामताड़ा (JAMTARA ) : गांव मुर्दा, घर मुर्दा, हद हुई अब शहर मुर्दा... जी हां भारत को विश्व गुरु बनाने का बीजारोपण करने वाले स्वामी विवेकानंद को जामताड़ा में अपमानित किया गया है. इसका विरोध विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद ने सांकेतिक रूप से किया है. दरअसल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जामताड़ा जिला प्रशासन शहर में स्थित सभी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई कर माल्यार्पण किया.
विवेकानंद को अपमानित करने का लगाया आरोप
शहर के वक्षस्थल पर स्थित पार्क में विवेकानंद जी की प्रतिमा को नजरंदाज कर दिया. इसे लेकर शहर के लोग अचंभित और आक्रोशित हैं. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद के अनुप राय, बनवासी सेवा केंद्र के सचिव संजय परशुरामका, विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के लोगों ने विवेकानंद जी की मूर्ति को पहले पवित्र गंगा जल से साफ किया. पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण की. जहां भगवान बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण किया गया.अपने संबोधन में नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन पर विवेकानंद को अपमानित करने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्णवृत्ति करने पर उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है.
रिपोर्ट :आर.पी.सिंह (जामतारा )
Recent Comments