धनबाद (DHANBAD) -पुलिस ने पिछले दस दिनों में कुल 17 बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के साथ कुल 13 बाइक भी बरामद किया है. साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि बाइक चोरों के गैंग का मास्टरमाइंड धनबाद से दूर जामताड़ा ज़िले में बैठ कर गैंग ऑपरेट करता था. पुलिस की इस कामयाबी में  सीसीटीवी कैमरा का बड़ा रोल है. बता दें कि कोयलांचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने धनबाद पुलिस की नींद उड़ा दी थी. 

टास्क फोर्स की मेहनत रंग लाई 
 
एसएसपी संजीव कुमार ने एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया और विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों और उनके आकाओं को ढूंढने लगी. विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अपराधियों की पहचान हुई एवं पिछले 10 दिनों के दौरान धनबाद पुलिस ने कुल 17 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है . साथ ही पुलिस ने 13  बाइक बरामद किया है. पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर में से तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को मीडिया के सामने पेश किया एवं अन्य को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है.  

ये है पुलिस की अपील

जामताड़ा एवं अन्य जिलों में बैठे इन के सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया. साथ ही एसएसपी ने आम लोगों से अपील की कि अगर आप अपनी बाइक को हाट बाजार या चौक चौराहे पर पार्क करते हैं, तो ऐसी जगह का चयन करें ,जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हो. इसके अलावा बाइक को डबल लॉक लगा कर सुरक्षित करें.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,ब्यूरो हेड (धनबाद)