शिमला - आज 82 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में पीठासीन पदाधिकारियों की स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया। इस स्टैंडिंग कमेटी में माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्र नाथ महतो को सदस्य के रूप में चयन किया गया है।
स्टैंडिंग कमिटी सदस्य बनाए जाने पर माननीय अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त किया ।
"अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के स्टैंडिंग कमिटी में झारखंड विधानसभा को प्रतिनिधित्व दिया गया, स्टैंडिंग कमिटी अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में एक परामर्श दात्री समिति होती है, मुझे इस कमेटी में कार्य करने का एक नया अनुभव प्राप्त होगा "
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने संसदीय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और लोक आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने पर अपने विचार भी साझा किए।
विदित हो कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी के सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए माननीय अध्यक्ष आज प्रातः 9:00 बजे शिमला के लिए रवाना हुए थे। यह सम्मेलन 18 नवंबर तक शिमला में आयोजित है।
Recent Comments