धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के रिहायशी इलाके में फिर भू-घसान की घटना हुई है. बाघमारा प्रखंड के महुदा की तेलमच्चो पंचायत के हरिजन टोला बुधवार को हुए भू-धसान से इलाके में दहशत का माहौल है.
तेलमच्चो पंचायत के हरिजन टोला में तेज आवाज के साथ भू-धसान हुई. उसके बाद बड़े आकार का गोफ बन गया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी बाघमारा के कई क्षेत्रों में भू-धसान की घटना हुई है. महुदा में बीते दो दिन से भू-धसान हो रही है. इससे आस-पास के ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ गई है. गनीमत यह है कि लोग पहले से ही सतर्क हैं. अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस क्षेत्र में अवैध कोयला का धंधा भी फल-फूल रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
Recent Comments