नाेएडा (NOIDA) : सुपरटेक बिल्डर के नोएडा स्थित दफ्तर में ED ने छापेमारी की. कई घण्टों तक दफ्तर में रूककर बिल्डर से पूछताछ की है. लेनदेन के मामले को लेकर यह छापेमारी की गयी है. जानकारी के मुताबिक सबूतों की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है.

सुपरटेक की बढ़ सकती है मुसीबत 

सुबह 8 बजे ही अचानक ED की टीम द्वारा नोएडा के सेक्टर 96 स्क्वायर टावर पर छापेमारी की गई. जानकारी के मुताबिक अभी तक ED को कुछ खास सबूत हाथ लगे हैं. पूरी जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. इस छापेमारी से बिल्डर की समस्या बढ़ सकती है.   


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )