दुमका (DUMKA ) : उपराजधानी दुमका में मंगलवार को प्रेमप्रसंग के दौरान प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की बेरहमी से पिटाई की थी. इलाज के दौरान प्रेमी विवेक साह की मौत हो गई थी. विवेक की मौत ने कई सवालों को जन्म दिया है. सवाल मानवता पर है, इंसानियत पर है और पुलिस की कार्यशैली पर है. शहर से सटे मोहल्ले में घंटों विवेक को पीटा गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. एक इंसान पीटाता रहा और वहां खड़ी भीड़ वीडियो बनाती रही. विवेक की बहन बार-बार तमाशबीन लोगों से अपने भाई के जीवन की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. ऐसे में कई सवाल हैं.

एसपी अंबर लकड़ा से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बच्चों की परवरिश से जुड़ी लंबी चौड़ी हिदायत दे दी. पर इस सवाल का जवाब नहीं दे सके कि कुछ ही दिनों पहले महिला थाना में लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. पर मामले में उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. गर गिरफ्तारी हो गई रहती तो लड़का मंगलवार पर सलाखों के पीछे रहता, न की मृत्यु शय्या पर.

 

रिपोर्ट:पंचम झा (दुमका )