रांची (RANCHI) : सातवीं जेपीएससी के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जेपीएससी में गड़बड़ी को लेकर जब से सातवीं जेपीएससी का रिजल्ट सामने आया है, तब से इसमें गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी कभी जेपीएससी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं, तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को फिर एक बार बापू वाटिका के समीप धरने पर बैठे जेपीएससी अभ्यर्थियों ने जेपीएससी में हुई गड़बड़ी का सबूत मीडिया के समक्ष रखा. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने साफ तौर ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दिखाते हुए कहा कि 272 नंबर लाने वाले को फेल कर दिया गया है, वहीं 230 नंबर लाने वाले को पास घोषित किया गया है.
PT परीक्षा को रद्द करने की मांग
अभ्यर्थियों ने मीडिया से सवाल किया कि इन सबूतों काे देख कर आप खुद समझ सकते हैं कि क्या हालात हैं. कहा कि नियुक्ति वर्ष के नाम पर केवल धोखा दिया जा रहा है. जेपीएससी के छात्र आंदोलनरत हैं. लगातार मांग की जा रही है कि पीटी एग्जाम को रद्द किया जाए. एक ही सेंटर से ऐसा कैसे हो सकता है, कि इतने सारे छात्र पास हो गए. छात्रों ने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की जाए. देखा जाए तो जिस प्रकार से छात्रों ने सबूत पेश किया है, जेपीएससी में गड़बड़ी की आशंका साफ दिखाई दे रही है. लेकिन मामला कितना गंभीर है यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. ऐसे में अब यह भी देखना है कि सरकार जेपीएससी में गड़बड़ियों की जांच कब करवाती है.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार (रांची ब्यूरो )
Recent Comments