गुमला (GUMLA) : झारखंड में लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा विगत 14 नवम्बर से जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस के नेता जहां राज्य सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर पूरी तरह से हमला कर रहे हैं. कांग्रेस के कई नेता जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे, जिसमें उन्होंने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की पूरी तरह से केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि केंद्र सरकार के कारण मंहगाई पूरी चरम पर है. गरीबों को काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार गरीब विरोधी कार्यक्रम चला रही है.
कार्यक्रम में मौजूद झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि शुरू से कांग्रेस पार्टी ने लोगों की सेवा की नियत से काम की है. उन्होंने कहा कि देश में जो भी विकास का ढांचा दिख रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से सम्पर्क कर राज्य की सरकारी योजनाओ की जानकारी दे. साथ ही मंच से ही उन्होंने सरकारी पदाधिकारियों को कहा कि उनके कार्यकर्ता जिन लोगों की भी समस्या लेकर आते हैं, उनका त्वरित गति से समाधान हो, यह पहल होनी चाहिए.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments