ईचागढ़ (ICHAGARH ) विधायक सविता महतो के नेतृत्व में बुधवार को ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के कपाली सहित चारो प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता गम्हरिया स्थित टाटा स्टील ग्रोथ शोप के मेन गेट के लिए रवाना हुए. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता चांडिल गोल चक्कर में एकत्र होकर चार चक्का वाहन पर सवार होकर रैली की शक्ल में गम्हरिया के लिए रवाना हुए. इस दौरान विधायक सविता महतो के नेतृत्व में गम्हरिया स्थित टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के मेन गेट को जाम किया किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि टाटा स्टील कंपनी अगर मांग नहीं मानती है,तो अनिश्चितकालीन गेट को जाम कर दिया जाएगा. मौके पर चारु चांद किस्कु, गुरु चरण किस्कु, काबलु महतो, तरुण डे, पप्पू वर्मा, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, शेख फरीद, मोहम्मद अरशद, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हरि दास महतो, निताई उरांव,इंद्रजीत महतो,पंचानन पातर, क्ति महतो, बुद्धेश्वर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर घाटवाल, हलधर घटवाल आदि हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट:विकास कुमार (सरायकेला )
Recent Comments