रांची (RANCHI )- झारखण्ड में मौसम करवट ले चूका है.19 नवंबर को रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होने वाला है.रांची में न्यूनतम तापमान 13.07 था.17,18,19,20 नवम्बर को मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम देगा साथ उठा सकते हैं खेल का लुत्फ़ 


21 नवम्बर से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जायेगा.17,और18 को दिन में मौसम सामान्य रहेगा.19 नवम्बर से आंशिक बादल दिखाई देगा.19 नवम्बर को मौसम शुष्क रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार 19  नवम्बर को खेल के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी रहेंगी.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )