रांची (RANCHI) JPSC ( PT) परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने गुरुवार को आयोग आकर सचिव के सामने अपनी बात रखी. अभ्यर्थियों ने कॉमन कटऑफ मार्क्स को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों को रखा है.

 अभ्यर्थियों ने प्रमाण के साथ रिसर्च करने के बाद सचिव के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किया है. कई परीक्षा केंद्रों पर धांधली का भी आरोप लगाया गया है. लगातार सीरियल रॉल नंबर में कई छात्रों का रिजल्ट आया है. लोहरदगा और साहेबगंज परीक्षा केंद्रों पर अनियमतता का आरोप लगाया जा रहा है. कई छात्रों ने सिलेबस के अनुसार सवाल नहीं आने पर भी असंतुष्टता जाहिर की है. अभ्यर्थी कहकशां कमाल ने कहा कि आयोग ने 23  नवम्बर को फिर अभ्यर्थियों को बताचीत के लिए बुलाया गया है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )