हजारीबाग (HAZARIBAG) : जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के खैरा जंगल से एक महीने पुराना शव बरामद किया गया है. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

हालांकि शव को देखने से यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसके गर्दन में जूता का फीता पाया गया है. वहीं चेहरे पर पत्थर से प्रहार करने की भी बात कही जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम के उद्भेदन के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है.

रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग