गुमला (GUMLA) : जिले में सरकार के निर्देश के बाद विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को विकास योजनाओ का लाभ दिलाने की कोशिश हो रही है. जिसे लेकर लोगो मे भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

जिले के उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पेंशन, राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. इसका तुरंत  मौके पर समाधान हो रहा है. वहीं  डीडीसी का मानना है कि सरकार की कई योजनाओ की जानकारी लोगों को नहीं होती है. लेकिन जब इस कैम्प के माध्यम से पदाधिकारी और कर्मी की टीम जाती है तो उन्हें जानकारी देने में सुविधा होती है. वहीं उन्होंने बताया कि अंतिम स्थल तक पहुंचने से पदाधिकारी को गांव के कई समस्याओं की जानकारी भी मिलती है. इसके बाद उसका समाधान करने की पहल शुरू होती है. उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सरकार के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसे लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी को मॅानिट्रिंग में लगाया गया है.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला