दुमका (DUMKA) : विवेक की मौत से दुमकावासी मर्माहत हैं. लगातार दूसरे दिन शहर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी. पुलिस पर लापरवाही के आरोप के साथ न्याय की मांग लोगों ने की.
दुमका में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा सोमवार को विवेक कुमार शाह नामक युवक की बेरहमी से पिटाई और इलाज के दौरान उसकी मौत से दुमका वासी उबरे नहीं हैं. घटना को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दूसरे दिन शहर में कैंडल मार्च निकालकर विवेक को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वी वांट जस्टिस के नारों के साथ शहर के दुधानी स्थित टावर चौक के समीप से कैंडल मार्च निकाला गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और रौनियार वैश्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया जो शहर के टीनबाजार चौक तक पहुंचा. लोगों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही के आरोप लगाए. कहा कि हाल के वर्षों में युवाओं के खिलाफ घटनाएं बढ़ी है, और हम इसका विरोध करते हैं. विवेक की मौत के 72 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Recent Comments