पूर्वी सिंहभूम ( EAST SINGHBHUM) - चाकुलिया के स्टार्क रिज पेपर प्राईवेट लि कंपनी में कार्यरत दो महिलाओं उर्मिला पातर(30 वर्ष), सरस्वती पातर(50वर्ष) के ऊपर 50फीट ऊपर से कार्टून का बंडल गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने मिल में खूब हंगामा किया और मिल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के बाद वे बेहोश पड़ी रहीं , लेकिन समय पर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. जब घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, तब डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.