गिरिडीह (GIRIDIH ) 5 दिनों से लापता युवक सोनू रविदास का शव गावां पुलिस ने शेरूवा नदी के तट पर गाड़े गए एक गड्ढे से बरामद किया है. एक व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस को बरामद करने में सफ़लता मिली है. पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की सुबह मिली है. दरअसल लापता युवक के पूछताछ हेतु गांवा पुलिस कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया तथा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में एक युवक ने बताया कि लापता सोनू रविदास का शव नदी में गड़ा हुआ है. पुलिस फरीद कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह उक्त स्थल से सोनू रविदास के गाडे गए शव को बरामद किया.
खोजी कुत्ता से मदद
पुलिस की गठित टीम पांच दिनों लगातार लापता युवक की खोज बीन में जुटी हुई थी. यहां तक कि लापता युवक की खोज बीन के लिए हजारीबाग से खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया था. लेकिन गुरुवार की देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो हिरासत में लिए गए लोगों मे एक युवक ने शव नदी में गाड़े होने की बात बताई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की जा रही है
जानकारी के अनुसार इस युवक के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ थाना के बाहर लगी हुई है एवं ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव कर दिया गया है. साथ ही साथ ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की जा रही है, जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गांव में सूरज कुमार को निलंबित कर दिया गया है, परंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी अभी नहीं हुई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरिडीह)
Recent Comments