पटना (PATNA ) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों समेत कई जगहों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजन किया. ब्राह्मण  के बीच ऊनी कपड़े और कई तरह के मिष्ठान को दान किया. गौरतलब है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरा महीना गंगा में स्नान कर तप करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है.  आज के दिन से मौसम परिवर्तन होता है और शरद ऋतु का आगमन माना जाता है. 

यह है धार्मिक महत्व

सिख धर्म एवम खालसा पंथ के प्रथम गुरु श्री नानकदेव जी महाराज का जन्म भी आज के दिन हुआ था. इसलिए सिख धर्म के लोग आज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जी महराज का प्रकाशपर्व मनाते हैं. मान्यतानुसार आज के दिन ही स्वर्ग में तांडव मचाने बाले राक्षस त्रिपुरासुर को भगवान शंकर ने वध किया था. इससे खुश होकर सभी देवता गंगा में स्नान कर स्वर्गलोक में देव-दिवाली यानी दीप जलाकर खुशी मनाये थे. वहीं आज के दिन भगवान विष्णु मत्स्य अवतार लिये थे. इसलिए सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा श्रेष्ठ माना जाता है. इसलिए देवता हो या इंसान सभी लोग आज के दिन गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते हैं.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )