लातेहार(LATEHAR) : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी एसएच-10 स्थित मंगरदाहा नदी के समीप मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. करीब 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड सड़क पर देखा गया. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह प्रखंड के विभिन्न गांवों में फैल गई. इसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन-विभाग के अधिकारियों को दी. वन-विभाग की टीम तुरंत मंगरदाहा नदी के पास पहुंची और स्थिति का जायजा लिया और आस-पास के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की. इसके बाद जंगली हाथियों के चीरू गांव में आने की आशंका को लेकर दर्जनों ग्रामीण गांव की सड़क पर उतर आए और मशाल लेकर जंगलों में घुस गए. उधर देर रात तक मसाल जलाकर गांव की पहरेदारी करने में जुट गए.
वन विभाग सिर्फ कर रहे हैं खानापूर्ति
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से थाना क्षेत्र के चीरू, नवादा, अमवाटोली, घुटाम समेत कई गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने अबतक 50 एकड़ से अधिक खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर दिया है. वहीं कई पशुधनों की भी जान ले ली है. अमवाटोली में बाबूलाल उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम आकर अपना खाना पूर्ति करती है और चली जाती है. जब कोई बड़ी घटना होगी तब सिर्फ मुआवजा देने के लिए आएगी. ग्रामीणों ने बताया कि यदि कोई कारगर कदम वन विभाग नहीं उठाती तो हम सभी ग्रामीण सड़क जाम करने को उतर जाएंगे. चीरू गांव के मनोज साहू ने बताया कि वेलगातार सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे रहे हैं, परन्तु कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. इसके कारण हम सभी बीते 15 दिनों से दहशत में जी रहे हैं.
रिपोर्ट: रूपेन्द्र, हेरहंज(लातेहार)
Recent Comments