चतरा (CHATRA) : पुलिस ने छापामारी करते हुए एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का टीएसपीसी संगठन का सबजोनल कमाण्डर है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टुटकी क्षेत्र में टीएसपीसी सबजोनल कमाण्डर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है और अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार और गोली के डर पर जिले में लेवी का पैसा वसूलने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही सिमरिया के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा टुटकी के जंगल में नाका और एम्बुश की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति छापामारी दल को देख कर भागने लगा. इसके बाद पुलिसबल के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई और पूछताछ करने लगी. पुछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया गया कि वह टीएसपीसी का सबजोनल कमाण्डर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी है जो अपने टीम के सदस्यों के साथ लेवी लेने के लिए जा रहा था. इसकी निशानदेही पर छह और सदस्यों के साथ-साथ इनके द्वारा घटना में इस्तेमाल किये जाने वाला हथियार भी बरामद किया गया है.