जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) जमशेदपुर में धड़ल्ले से बिक रहे ब्राउन शुगर का कुपरिणाम अब खुल कर सामने दिख रहा है. यहां एक ब्राऊन'शुगर बेचने वाले युवक रौशन ने एक होटल में तोड़ फोड़ की, जिसके बाद स्थानीयों ने सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याणनगर का है.
गौरतलब है कि कल्याणनगर स्थित विशाल रेस्त्रां में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे क्षेत्र के निवासी रौशन नामक युवक ने पहुंचकर वहां नाश्ता किया, जब होटल के मालिक ने उससे खाने के पैसे मांगे तब रौशन ने रेस्त्रां में तोड़ फोड़ की और फरार हो गया. इसके बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश दिख रहा. लोगों ने भुइयांडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आगजनी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.
रेस्त्रां मालिक के अनुसार आरोपी रौशन क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है और पूर्व में भी वो जेल जा चुका है. उसके द्वारा क्षेत्र में नशे के कारोबार को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. लगभग एक घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखा गया. मौके पर पहुँचे पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वाशन के बाद जाम को हटाया गया.
Recent Comments