गिरिडीह (GIRIDIH) : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अचानक गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने गिरिडीह समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया और अधिकारियों से कई प्रकार की अहम जानकारियां ली.
बैठक में जानकारी लेने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपयुक्त और अन्य अधिकारियों को कई उचित निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है इसे बेहतर ढंग से उत्पादन और बाजार की व्यवस्था देने की. उन्होंने आगे कहा कि झारखण्ड में जैविक खेती, सब्जियों का उत्पादन, शहद उत्पादन की भी बेहतर सम्भावनाएं है. इसके लिए प्रोसेसिंग प्रोफाइल को बेहतर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए अच्छे लैब की भी जरूरत पड़ती है ताकि उत्पादन की क्वालिटी अच्छी हो तथा उस उत्पाद की मांग बाजार में अत्यधिक हो.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह
Recent Comments