देवघर (DEOGHAR) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते तीन व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जसीडीह थाना पुलिस ने डढ़वा नदी पूल के समीप से की है. सभी बदमाश नगर और जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जमीन के कारोबार में संलिप्त थे. इनका काम हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करना या कब्जा हटाना है. इन सभी को अपराध की योजना बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक मैगज़ीन, चार जिंदा कारतूस, दो बुलेट गाड़ी बरामद की है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके रैकेट के बारे में पता लगा रही है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर