धनबाद (DHANBAD) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद कोयलांचल धनबाद में कांग्रेसियों ने आज जमकर जश्न मनाया. साथ ही धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दूसरे के बीच और राहगीरों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन है. साथ ही प्रकाश पर्व का पावन दिन है, ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा तीनों काला कानून को वापस लिए जाने से देश की जनता खुश है. इधर धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आखिरकार किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब में उनका तीनों कृषि कानून बह गया. किसानों की आवाज के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी. अहंकार में डूबी केंद्र की मोदी सरकार को जन विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल की तरह इस कृषि कानून विरोध के आगे भी झुकना पड़ा और सरकार को तीनों काला कानून वापस लेना पड़ा है. ये लोकतंत्र में सत्य की जीत है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
Recent Comments