दुमका (DUMKA) : जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी मुहल्ला से चोरी की घटना की प्राथमिकी थाना में दर्ज हो रही है. अब तो चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा है. देर रात शहर के दुर्गा स्थान मंदिर में एक चोर प्रवेश कर गया. मंदिर में लगे दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे रुपए को लेकर चोर चलता बना. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर खोलने पहुंचे तो दान पेटी का ताला टूटा देख कर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी धर्म स्थान मंदिर में लगे दान पेटी का ताला तोड़ने का दो बार प्रयास चोर द्वारा किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के बावजूद पुलिस अभी तक उस कांड का उद्भेदन नहीं कर पायी है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका