धनबाद (DHANBAD) मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किमी 206/25-27 के बीच रात्रि लगभग 12.50 बजे अप एवं डाउन लाइन पर तथाकथित बम विस्फोट के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था. परिचालन पुनर्बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 08.45 बजे अप रेलवे ट्रैक तथा अप एवं डाउन लाईन के ओ.एच.ई. को ठीक कर लिया गया है. डाउन रेलवे ट्रैक को शीघ्र ही फिट कर लिया जाएगा. ये जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने साझा की है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments