दुमका (DUMKA) : दुमका-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर जामा थाना के फुटानी चौक के समीप बोलेरो और टैंकर में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क से उतर कर खेत में चला गया. इस घटना में बोलेरो सवार सभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो गई. घायल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद टैंकर छोड़कर चालक फरार हो गया. मृतक और घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.  पुलिस जांच करने के प्रयास में जुटी हुई है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका