जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : साकची नेत्र अस्पताल के पास आम तौर पर फुटपाथी दुकानदार दुकान सजाकर सामान बेचते रहते हैं. आज ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर दुकानदार भड़क गए और ट्रैफिक पुलिस से बहस के बाद उन्होंने अपने सामान/कपड़ों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर जेएनसी के सिटी मैनेजर रवि भारती भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी सामानों को जब्त कर थाने भेज दिया गया. रवि भारती ने बताया कि फुटपाथ पर सामान बेचना गलत है. फुटपाथी दुकानदारों को आम बागान में जगह दी गई है, फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments