रांची (RANCHI) राजधानी के समीप नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना रातू थाना क्षेत्र के मखमंदरो बाजार के पास का है. एक घायल नक्सली को स्थानीय मोदी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. नक्सली का इलाज हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
बाइक किया गया बरामद
सूत्रों की माने तो लातेहार पुलिस लातेहार से ही नक्सली का पीछा कर रही थी. वहां से रातू के रास्ते रांची की तरफ भाग रहा था. पुलिस की जवाबी फायरिंग में नक्सली घायल हो गया. नक्सली का बाइक को बरामद कर लिया गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments