रांची (RANCHI) इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में झारखण्ड का  उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहा है. विश्व स्तरीय उत्पादों के बीच भी राज्य की महिलाओं का बनाया उत्पाद लोगों की पहली पसंद है. ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को एक मंच देने के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान में IITF अंतर्गत सरस आजीविका मेला का आयोजन किया गया है.14 से शुरू यह मेला 27 नवंबर 2021 तक चलेगा. 

 प्राकृतिक उत्पादों की धूम 

मेले में झारखण्ड की ग्रामीण महिलाएं  50 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री कर रहीं हैं. झारखण्ड के घने जंगलों से निकाला शहद, लेमन ग्रास तेल, अरहर की दाल, आम, आवला , नींबू, मिर्च, कटहल आदि के अचार, मड़ुआ का आटा, ब्राउन राइस, हल्दी एवं मिर्ची पाउडर, सरसों का तेल, काले गेहूं का आटा, लोबिया, तुलसी एवं नीम के शहद आदि उपलब्ध हैं. 
  

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)