रांची (RANCHI) : रांची के जेएससीए स्टेडियम में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस झारखंड के द्वारा आयोजित कॉफी विद थरूर कार्यक्रम में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर ने भाग लिया. शशि थरूर ने कांग्रेस से जुड़े  प्रोफेशनल के सवालों का जवाब दिया.

इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस के उद्देश्य को बताते हुए शशि थरूर ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ना है जिससे उनका विचार हमें मिल सके और हम बेहतर तरीके से जनता के बीच जा सकें. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा आने वाले संसदीय सत्र में कृषि कानून रद्द करने के फैसले के सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं आम जनता और किसानों की जीत है. सत्ता पाने के लिए कुछ भी करना यह लोकतंत्र में ठीक नहीं है. वहीं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम ने इस कानून के वापसी को लेकर कहा कि यह बहुत पहले ही केंद्र सरकार को वापस ले लेना चाहिए था क्योंकि एक साल के आंदोलन में लगभग सात सौ किसानों ने अपनी कुर्बानी दे दी.

रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची