रांची (RANCHI) : कृषि कानून को वापस लेने के प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाया और इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को कांग्रेस और किसानों की विजय बताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा जिस प्रकार से हमने आंदोलन किया उसी का परिणाम है कि उन्हें घुटने टेकने पड़ा. इस फैसले से यह साफ तौर पर लगा कि वह मजबूत प्रधानमंत्री नहीं मजबूर प्रधानमंत्री हैं. ठाकुर ने कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री को घुटने टेकने पड़े. देश के  प्रधानमंत्री लोगों को समझाने में विफल रहे और ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ही मोदी जी ने हार मान ली है. किसानों का जिक्र करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एक सालों से किसान आंदोलनरत है. इस दौरान 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी. कई लोगों की नौकरियां चली गई. देश के प्रधानमंत्री को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए और इससे पहले जितने भी काले कानून लाये गए उसे भी वापस लेना चाहिए.

रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची