धनबाद(DHANBAD): धनबाद-अल्लेप्पी एक्सप्रेस के राउरकेला से आगे नहीं जाने पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री आक्रोशित हो गए. इसके बाद सभी यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और बवाल काटा. बता दें कि आंध्रप्रदेश में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण ट्रेन को  स्थगित किया गया है. इससे आक्रोशित यात्री अपने पैसे वापसी की मांग कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है. अभी हालात तनावपूर्ण बताया जा रहा है.

रिपोर्ट; अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड(धनबाद)