धनबादDHANBAD): झरिया के बिहार बिल्डिंग के समीप आठ नवंबर को बिजली के करंट से घायल परिवार में शनिवार को दूसरी मौत हो गई. इस घटना में केसरी परिवार के चार लोगो सहित कुल पांच लोग घायल हुए थे. चार सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

पहले सानवी की मौत हुई और अब मनीता देवी की 

पहले ही इलाज के दौरान 14 वर्षीय सानवी की मौत हो गई थी, वहीं शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मनीता देवी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. मृतक मनीता के पति टिंकू केसरी का दो वर्ष पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. मनीता देवी के तीन बच्चे हैं. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. बच्चे अनाथ हो गए हैं. पहले पिता का साया उठा और अब मां भी दुनिया में नहीं रही. इसी परिवार का दो वर्षीय सत्यम और आठ वर्षीय वंशिका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

बिजली विभाग खेल रहा अश्वाशन का खेल 

इधर, बिजली विभाग की ओर से अभी तक पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. परंतु आश्वासन जरूर दिया गया है कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड(धनबाद)