पाकुड़(PAKUR): बड़कियारी गांव से रविवार को बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और महेशपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बाइक मालिक आढ़ोल गांव निवासी विजय भंडारी ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे वह अपनी बाइक को बड़कियारी स्थित घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर गया था. पांच मिनट बाद घर से निकलने के बाद उसने देखा कि बाइक गायब है. खोजबीन के दौरान पगला नदी के पास एक व्यक्ति को बाइक स्टार्ट करते हुए देखा. विजय भंडारी को देखते ही अज्ञात बाइक चोर भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उस चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि से पूछने पर उन्होंने बताया कि बाइक चोरी को लेकर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा है जिसे पुलिस थाने ले आई है. पकड़े गए बाइक चोर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: राजेश कुमार, महेशपुर(पाकुड़)
Recent Comments