धनबाद(DHANBAD): विस्फोटक लदे वाहन और वैन की जोरदार टक्कर हो गई है. वैन में मंदिर दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालु बैठे हुए थे. भगवान का शुक्र था कि दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को बचा लिया. दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि देखने वाले थोड़ी देर के लिए चिंता में पड़ गए. दरअसल धनबाद के कपूरिया में विस्फोटक लदे वाहन से श्रद्धालुओं से भरी ओमनी वैन टकरा गई. टक्कर होते ही वैन धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत थी कि वैन में सवार लोगो को सुरक्षित वैन से उतरने का मौका मिल गया और सभी बच गए. वैन आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल चुका है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
Recent Comments