सरायकेला (SARAIKELA): सदर प्रखंड के भालूकपहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे जंगली गजराजों के झुंड ने भालूकपहाड़ी के महुलपानी टोला स्थित 40 वर्षीय किसान विभीषण महतो की जान ले ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम जंगली हाथियों का झुंड भालूकपहाड़ी वन क्षेत्र में पहुंचा. दो दलों में पहुंचे जंगली हाथियों के एक दल में नन्हा गजराज सहित 11 जंगली हाथियों का झुंड बताया जा रहा है. जबकि दूसरे दल में अकेले एक जंगली हाथी को देखा गया. शनिवार की देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे विभीषण महतो अपने भांजे लालू महतो के साथ खेत में पड़े धान की फसल को देख कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. तभी अचानक से जंगली हाथी उनके सामने आ गया. यह देख भगीना लालू महतो सुरक्षा की आवाज लगाते हुए भागने में सफल रहा जबकि किसान विभीषण महतो जंगली हाथियों की चपेट में आ गया. हाथियों ने ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही विभीषण महतो को पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही मुंडाटांड पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ महाली ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी वन विभाग को दिया. जिस पर फॉरेस्टर त्रिदीप महतो ने अपने दल-बल के साथ जाकर भालूकपहाड़ी क्षेत्र में कैंप शुरू किया. इसके बाद जंगली हाथियों के दोनों दल को सुरक्षित डुमरा की ओर रवाना किए जाने की बात बताई गई.
घटना के बाद रविवार की अहले सुबह पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से रेंजर प्रकाश चंद्र एवं फॉरेस्टर त्रिदीप महतो सहित वनरक्षी मृतक विभीषण महतो के घर पर जाकर उनकी पत्नी को सरकारी प्रावधान के अनुसार त्वरित लाभ के रूप में 25 हजार रुपए की राशि प्रदान किया. उन्होंने बताया कि शेष प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को 375000 रुपए और प्रदान किया जाएगा.
इधर घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों ही समान रूप से लिखा जा रहा है. आंखों आंखों में कट रही रात को बयां करते हुए ग्रामीण बताते हैं कि भालूकपहाड़ी क्षेत्र में प्रतिवर्ष सीजन के दिनों में जंगली हाथियों का आतंक छाया रहता है और जान-माल की क्षति की जाती रही है. इससे तीन वर्ष पूर्व भी ससुराल आए एक दामाद को जंगली हाथियों ने अपनी चपेट में लिया था. जो वर्तमान में दोनों पैरों से दिव्यांग हो चुका है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments